देहरादून में डेंगू की दस्तक, पहला मरीज मिला पॉजिटिव, अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

देहरादून में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है. डेंगू का पहला पॉजिटिव मरीज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है. इसके साथ ही चिकनगुनिया के दो मरीज और दो मलेरिया के संदिग्ध मरीज भी भर्ती हैं.

अलर्ट मोड पर आया स्वास्थ्य विभाग

दून में डेंगू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. बता दें कैंट विधानसभा के गोविंद गढ़ निवासी युवक की डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मरीज का दून अस्पताल में इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से लापरवाही न करने की अपील की जा रही है.

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव कैसे करें ?

  • पानी के बर्तन ढक कर रखें.
  • कूलर, ड्रम टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं.
  • हैंडपंप के आसपास भी पानी इकट्ठा ना होने दें.
  • नारियल के छिलके, पुराने टायर, डिब्बे, बोतलें, टिन आदि को खुले में न फेंके.
  • जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें और आसपास सफाई रखें.
  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बांह के कपड़े पहनें.
  • डेंगू बुखार के लिए कोई खास दवा नहीं है, इसलिए खुद से दवा लेने से बचें.
  • डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण दिखने पर या डॉक्टर की सलाह के बिना अस्पताल में भर्ती होने पर जोर न दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *