राजधानी देहरादून में रजत जयंती मौके पर रैतिक परेड का आयोजन हुआ. जिसमें तमाम पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में सीएम धामी ने कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया. साथ ही इस मौके पर महान विभूतियों को भी सम्मान से नवाजा गया.
गौर हो कि राजधानी देहरादून में आज पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के अलावा तमाम विभूतियों के लिए खास रहा है. जिन्हें सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रि.ले जनरल गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया. साथ ही इस मौके पर महान विभूतियों को भी सम्मान से नवाजा गया. रैतिक परेड में शानदार अनुशासन के साथ पुलिसकर्मियों ने परेड की. परेड की सलामी राज्यपाल रि.ले जनरल गुरमीत सिंह से ली.
पुलिस विभाग में तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया. आईजी कुमाऊं ऋद्धिम अग्रवाल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, आईपीएस श्वेता चौबे, सरिता डोभाल समेत के अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.