गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से मतदान हुआ। छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों में गजब का उत्साह दिख रहा है। छात्र सुबह से ही अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।
14 बूथों पर छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान किया जा रहा है। विवि व पुलिस प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में जुटा हुआ है। अभी तक सात फीसदी मतदान हो चुका है।विश्विद्यालय गेट पर संगठनों द्वारा अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है। बिड़ला परिसर छावनी में तब्दील हुआ है। बिना डिजिटल आईडी कार्ड के वोट नहीं देने पर रोक है।