पछवादून क्षेत्र में तेज रफ़्तार लोडर व खनन वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात शिमला बाइपास के शेरपुर क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। घटना में घर को भारी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थान पर मौजूद थे, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
चिंता की बात यह है कि पिछले एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है, जब किसी के घर में लोडर वाहन घुसकर नुकसान पहुँचा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन से जुड़े वाहनों की लगातार तेज रफ़्तार व अवैध संचालन के कारण सड़कें खतरे का जोन बन गई हैं। रोजाना खनन वाहनों से दुर्घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि रात में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जाए ओवरलोड व तेज रफ़्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग व मॉनिटरिंग बढ़ाई जाए लोगों का कहना है कि यदि हालात यूँ ही बने रहे तो किसी बड़ी त्रासदी का इंतज़ार है।