बीते दो साल में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार की 105 करोड़ रुपये की जमीन गौला नदी बहा ले गई। 2015 में इस जमीन की सुरक्षा के लिए 14 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन सरकारी खजाने को बचाने के चक्कर में योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब खेल विभाग की 1.5 हेक्टेयर जमीन को रिकवर करने के लिए 65 करोड़ से काउंटरफोर्ट वॉल बनानी होगी। हालांकि इससे भी 68.55 करोड़ रुपये की जमीन ही रिकवर होगी।
रोखड़ में बसा है गौलापार स्टेडियम
एमबीपीजी कॉलेज के भूगोल विभाग के एचओडी प्रो. बीआर पंत ने बताया कि वर्तमान में जहां स्टेडियम या रेलवे स्टेशन बना है, वह कुछ शताब्दी पूर्व गौला नदी का ही प्रवाह क्षेत्र था। गौला नदी में आई बाढ़ के कारण रेत और बोल्डर नदी किनारे जमा होते गए। इससे यह भूभाग रोखड़ में तब्दील हो गया और नदी का स्वरूप सिमटता गया। अनियोजित तरीके से खनन के कारण स्टेडियम की ओर बहाव के कारण स्टेडियम की ओर खतरा बढ़ गया है।
नियोजित तरीके से हर साल हटना चाहिए उपखनिज
गौला नदी में बाढ़ नियंत्रण के लिए हर साल नदी से आए उपखनिज की वैज्ञानिक पद्धति से निकासी की जरूरत है। भूगर्भशास्त्री प्रो. बीआर पंत ने बताया कि हर साल नियोजित तरीके से उपखनिज निकासी न करने के कारण नदी के बीचो-बीच मलबा जमा होने से रोखड़ बनता जाएगा जो नदी के प्रवाह को अवरुद्ध करेगा।
गौलापार स्टेडियम की डेढ़ हेक्टेयर जमीन को रिकवर करने के लिए 65 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के अनुसार सुरक्षा दीवार बनाने के कार्य किए जाएंगे।