देहरादून हादसे के बाद बीयर बार और पबों पर रात में छापेमारी, 11 बजे बाद भी परोसी जा रही थी शराब

सोमवार रात को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में छह छात्र-छात्राओं की मौत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर देर रात जिला प्रशासन की अलग-अलग पांच टीमों द्वारा शहर में बीयर बार और पब पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने 11 बजे के बाद संचालित बीयर बार और पब के खिलाफ भारी जुर्माने के साथ सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुई कार दुर्घटना में छह युवाओं की मौत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में संचालित बीयर बार और पब में निर्धारित समय अवधि के बाद भी शराब परोसे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया. उन्होंने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार रात 11 बजे अधिकारियों की बैठक बुलाई. तुरंत पांच टीमों का गठन कर शहर में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया.

एसडीएम सदर ने किशन नगर में रात 12 बजे तक खुले एक बार को बंद किया. जिलाधिकारी और एडीएम को भी राजपुर रोड और चकराता रोड पर एक-एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुला होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम ने निर्धारित समय के बाद भी चल रहे बार बंद कराए. एक रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भी 20 से अधिक लोगों को शराब परोसने पर मैनेजर पर प्राथमिक दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही रॉयल पब में भी ऐसा ही मिलने के बाद संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है. आधी रात करीब डेढ़ बजे तक शहर भर में कार्रवाई जारी रही. जिलाधिकारी खुद बिना नेम प्लेट के वाहन से रेकी कर रहे थे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि शहर में कोई भी बार, पब रात 11:00 बजे के बाद संचालित होना पाया जाता हैं, तो सम्बंधित बार और पब के खिलाफ पेनल्टी की लगाई जाए. साथ ही वैधानिक रूप से लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाए. मंगलवार रात देहरादून शहर में एक साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई. अब भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *