फ्री इलाज के लिए अब मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। लंबे समय से अटका डेढ़ करोड़रुपये का इंसेंटिव एक से दो दिन में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के खातों में आ जाएगा। सोमवार को प्राचार्य के हस्ताक्षर के बाद इंसेंटिव के चेक बैंक को भेज दिए गए।
अस्पताल प्रबंधन ने होली पर डेढ़ करोड़ रुपये इंसेंटिव बांटे जाने का दावा किया था। लेकिन लेखा और अकाउंट विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गणना ही नहीं हो सकी। कर्मचारियों में आक्रोश दिखाई दिया। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।
तब जाकर पूरा सिस्टम हरकत में आया। इसके बाद गणना कराई गई और वित्त नियंत्रक से भी अनुमति ली गई। इधर, प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सोमवार को इंसेंटिव के चेक पर हस्ताक्षर कर दिए गए। इनको बैंक भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मंगलवार से डॉक्टर-कर्मचारियों के खातों में पैसा आना शुरू हो जाएगा।
पहले सप्ताह में दें वेतन
एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल को कर्मचारियों ने नई आउटसोर्स एजेंसी से समय से वेतन दिलाने की मांग की है। एमएस ने बताया कि एजेंसी को पूर्व में निर्देशित कर दिया गया है कि पहले सप्ताह में ही वेतन कर्मचारियों को मिल जाना चाहिए।