हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया है। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया था। अब कांग्रेस ने भी मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने पर सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। धस्माना का कहना है कि जनता की कमाई से हरिद्वार का राज्यकीय मेडिकल कॉलेज राज्य की सरकार ने जो हजारों करोड़ रुपए लगाकर तैयार किया गया उसको पीपीपी मोड में दे दिया है।
सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य में सरकार अगर हरिद्वार जैसे जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड में देना पड़ रहा है तो सरकार विफल है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर तर्क दिया गया है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। अगर हरिद्वार में आप जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नहीं दे पा रहे हैं तो धन सिंह रावत का मंत्री के तौर पर क्या काम है ?
धस्माना का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया है कि जनता के हजारों करोड़ रुपए खर्च कर ये कॉलेज बनाया और अब किन शर्तों और हालातों में इसे पीपीपी मोड में शारदा यूनिवर्सिटी को दे दिया।
धस्माना का कहना है कि कांग्रेस को इससे आपत्ति है और हम इसे लेकर सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे। इसके साथ ही जरूरत पड़ी तो न्यायालय में भी जाएंगे। उनका कहना है कि सरकार एक मेडिकल कॉलेज नहीं चला पा रही है तो क्या इन्हें सरकार चलने का अधिकार है।