पीएम मोदी के आदि कैलास और ओम पर्वत के दर्शन करने के बाद लोगों में काफी क्रेज बढ़ रहा है। आदि कैलास के दर्शन करने की आखिरकार डेट सामने आ गई है। पवित्र आदि कैलास के कपाट 10 मई को धार्मिक परंपरा के साथ खुलेंगे। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं।
हर साल शीतकाल में अधिक बर्फबारी के बाद मंदिर के कपाट बंद किए जाते हैं। जिसे धार्मिक पंरपरा के अनुसार ग्रीष्म काल में खोला जाता है। इसके बाद ही पार्वती कुंड के समीप स्थित भगवान आदि कैलास के मंदिर में पूजा अर्चना आरंभ होती है।
आदि कैलास के पुजारी हरीश कुटियाल ने बताया कि मंदिर में कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा कि हर साल धार्मिक मान्यता के साथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद ही वहां विधिवत पूजा अर्चना आरंभ होती है।
यह वहीं मंदिर है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल आकर पूजा अर्चना कर साधना की थी। इस बार मंदिर में कपाट खुलने से पहले ही भारी संख्या में देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। लिपूलेख सड़क के खुले रहने से भी इस बार पर्यटन सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है।