देहरादून के अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ से छेड़खानी, नर्सों ने युवक को जमकर पीटा – News Blue 24

उत्तराखंड के देहरादून के सीएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ से छेड़छाड़ के मामले में नर्सों द्वारा एक व्यक्ति को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नर्सिंग स्टाफ एक आदमी को पीटते हुए दिखाई दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में पिटने वाला यह व्यक्ति अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का संबंधी था। रात के समय वह मरीज के पास रुका हुआ था, तो इसी दौरान उसने नर्सिंग स्टाफ के साथ कई बार छेड़खानी की और अभद्र कमेंट भी किया।

नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा यह छेड़खानी एक दो नहीं, बल्कि कई नर्सों के साथ बार-बार की गई। जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने इस अधेड़ व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। नर्सों ने मिलकर इस व्यक्ति को थप्पड़-थप्पड़ से इतना पीटा कि वह बचने के लिए हाथ जोड़ता हुआ नजर आया। वहीं, नर्सों से माफी मांगता हुआ दिखाई दिया।

हालांकि, इस मामले में नर्सों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होने से लोग जहां नर्सों की तारीफ कर रहे हैं, तो वही इस व्यक्ति की धुनाई को भी सही बता रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *