वन विभाग ने देहरादून IT पार्क पर अवैध पेड़ कटान से भरी गाड़ी को छापा मार कर पकड़ा. वाहन को जब्त करके कानूनी कार्रवाई के लिए आगे भेजा गया है. राजधानी देहरादून में खुलेआम लकड़ी तस्करी की घटना से हड़कंप मच गया.
शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय वन प्रभाग मसूरी ने अवैध पेड़ कटान पर कार्रवाई करते हुए देहरादून आईटी पार्क में लकड़ी के गिल्टों से भरे वाहन को जब्त किया है. वन विभाग की टीम ने देहरादून आईटी पार्क में चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है. अवैध पेड़ कटान कर लकड़ी ले जा रहे वाहन को मसूरी वन विभाग की टीम ने जब्त कर कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है. मसूरी वन विभाग की टीम पहले वाहन को सीज कर रायपुर वन चौकी लायी, उसके बाद इस वाहन को रायपुर रेंज कार्यालय पर ले जाया गया. जहां पर जरूरी कागजी कार्रवाई करके इसे कोर्ट भेजा गया.
उपवन क्षेत्र अधिकारी रायपुर रेंज वीरेंद्र दत्त जोशी ने बताया कि यह अवैध रूप से काटा गया पेड़ तुन का था. इसके 12 से अधिक पीस बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अपनी नाप भूमि से भी तुन का पेड़ काटना है तो उसके लिए जरूरी परमिशन लेनी होती है. उन्होंने बताया कि अपनी निजी भूमि पर भी इस तरह का पेड़ काटने के लिए उन्हें विभाग में आवेदन करना होता है. विभाग व्यक्ति की आवश्यकता को देखते हुए या फिर पेड़ द्वारा संपत्ति को हो रहे नुकसान का आकलन करते हुए उक्त व्यक्ति के आवेदन पर निर्णय लेता है. उसके बाद पेड़ को काटने की परमिशन देता है. पकड़े गए व्यक्ति द्वारा किसी तरह की कोई परमिशन का कागज नहीं दिखाया गया, जिस वजह से इस अवैध माना गया है.