युवक की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव – News Blue 24

उत्तराखंड के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। मृतक की पहचान आशु (20) पुत्र इसरार के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आशु देहरादून में फर्नीचर का काम करता था, रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

सोमवार शाम करीब छह बजे एक पेट्रोल पंप के पास लोगों ने गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, युवक का गला तेज धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में टीमों को लगा चुकी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।परिजनों का कहना है कि आशु की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी रंजिश की जानकारी है। अचानक हुई इस निर्मम हत्या से परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने घटना की जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस वारदात के कारणों और आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *