‘एलएसडी 2’ की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, मौनी-तुषार समेत कई स्टार्स ने लगाए चार चांद

दिबाकर बनर्जी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एलएसडी’ का सीक्वल ‘एलएसडी 2’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘लव सेक्स और धोखा 2’, इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि इस फिल्म में पिछली बार से ज्यादा हर चीज देखने को मिलेगी। फिल्म ‘एलएसडी 2’ की स्क्रीनिंग 17 अप्रैल की शाम को मुंबई में हुई। रेड कार्पेट से सजी यह शाम सभी के लिए यादगार रही। इस दौरान फिल्म जगत और टीवी से कई स्टार्स ने शिरकत की। फिल्म ‘एलएसडी 2’ की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में रखी गई। इस दौरान तुषार कपूर , मन्नारा चोपड़ा और मौनी रॉय समेत कई सितारों ने शिरकत की। इस दौरान सितारों ने अपने लुक से पूरी महफिल लूट ली। स्क्रीनिंग पर मौजूद तमाम सितारों ने अपना फैशन का जलवा बिखेरा। कुछ स्टार्स क्लासी लुक में दिखे तो किसी ने कूल अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम ने भी जमकर पोज दिए।

‘एलएसडी 2’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे
फिल्म ‘एलएसडी 2’ का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। इस फिल्म की निर्माता हैं एकता कपूर। ‘एलएसडी 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान कई बॉलीवुड और टेलिविजन जगत की नामी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान ‘बिग बॉस 17’ फेम की फाइनलिस्ट मन्नारा चोपड़ा सफेद रंग की मैक्सी ड्रेस के साथ हाई हील्स में बेहद ही प्यारी दिखीं। मन्नारा ने इस दौरान पैपराजी को कई पोज दिए और जमकर फोटो खिंचवाईं। ‘झलक दिखला जा 11’ फेम धनश्री वर्मा स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहने नजर आईं। इस दौरान लाल रंग की फ्रॉक ड्रेस में मौनी रॉय अपनी नई हेयर स्टाइल में बहुत ही खूबसूरत नजर आईं।
तुषार कपूर ने बढ़ाया बहन का हौसला
फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा इस दौरान नीले रंग के कुर्ते में नजर आईं। तो वहीं अपनी बहन एकता कपूर का हौसला बढ़ाने के लिए फिल्म की स्कीनिंग पर पहुंचे तुषार कपूर। तुषार कपूर कैजुअल लुक में डैशिंग दिखे।टीवी के हॉट कपल में से सबके चहेते अभिनेता करण कुंद्र भी अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आए। दोनों ही सिंपल अंदाज में बहुत ही प्यारे दिखे। पैप्स के कहने पर उन्होंने खूब पोज दिए।
फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’
फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ का सीक्वल है ‘लव सेक्स और धोखा 2’। इस फिल्म का पहला पार्ट काफी सफल रहा था, इसलिए इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के लिए एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी फिर से लेकर आ रहें हैं ‘लव सेक्स और धोखा 2’। इस फिल्म का पहला पार्ट 14 साल पहले आया था। इस फिल्म में आज के जमाने के हिसाब से चीजों को परोसा गया है, जिसमें प्यार से लेकर सेक्स और फिर प्यार में मिलने वाले धोखे को अलग तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में बोनिता राजपुरोहित, परितोष तिवारी और अभिनव सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *