फर्जी वोट के मामले में वैधानिक कार्रवाई के निर्देश

नगर निगम के वार्ड नंबर 28 में फर्जी वोट बनवाने की कोशिश का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची में शामिल किए गए नए नामों की व्यापक जांच पड़ताल और फर्जी वोट बनवाने वाले नेताओं पर आपराधिक केस दर्ज करने की मांग की है। डीएम ने एडीएम प्रशासन और एसडीएम रुद्रपुर को मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक ठुकराल ने कलक्ट्रेट में डीएम उदयराज सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने आरोप लगाया कि अनेक वार्डों में भाजपा नेताओं ने बीएलओ पर दबाव बनाकर बिना आधारकार्ड या अन्य प्रमाणपत्रों के फर्जी वोट बनवाए है। बुधवार को श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में तैनात बीएलओ पर दबाव डालकर एक भाजपा नेता ने करीब 175 नए वोट बनाने के लिए एकमुश्त आवेदन फार्म जमा किए थे। इस पर अनेक लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर सभी आवेदन पत्रों को अपने कब्जे में ले लिया था। इससे पूर्व भी बीएलओ पर दबाव डालकर गलत वोट बनवाए गए हैं, जो लोकतांत्रिक नियमों का हनन है। आरोप लगाया कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भी एक भाजपा नेता ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 1200 वोट फर्जी तरीके से बनवाए हैं।

उन्होंने मांग की है कि 15 मई से पहले जो वोट निकाय नगर निगम निर्वाचन के संदर्भ में बनाए गए हैं, उनकी व्यापक जांच पड़ताल कराई जाए। बीएलओ पर दबाव डालकर फर्जी वोट बनवाने वाले सभी नेताओं के साथ ही फर्जी वोट बनवाने वाले आवेदकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाए। डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *