चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए देहरादून स्थित मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम के पूर्वानुमान को लेकर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा और पौड़ी में अच्छी बारिश हुई है। कई जगहों पर पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। पौड़ी में कुछ दिक्कतें भी सामने आई है।
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि एवं तेज बौछारें पड़ सकती है। इसीलिए गाड गदेरों में अचानक पानी बढ़ सकता है। इसको लेकर सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में जा रहे हैं तो मौसम के प्रति बिल्कुल सजग रहें। ओलावृष्टि या बारिश की एक्टिविटी के बाद ही आगे बढ़ें। गाड गदेरे और बरसाती नालों के आसपास न जाएं। जिस समय ओलावृष्टि या बारिश हो तो रूक जाएं।
उन्होंने कहा कि 23 एवं 24 मई को कुमाऊं के जिलों, चारधाम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में हीटवेव जैसी स्थिति खत्म होंगी। इसके बाद 25 एवं 26 मई को तापमान बढ़ेंगे। उसके बाद इसमें कमी आएगी। बारिश और ओलावृष्टि से वातावरण में नमी बढ़ने से अब हीट वेव जैसी स्थिति से राहत मिली है।