मई के आखिरी हफ्ते में भीषण गर्मी की क्या वजह? चिलचिलाती गर्मी में हरिद्वार समेत कई शहरों में पारा 43 पार

उत्तराखंड के मई महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है। रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार आदि शहरों में पारा 43 पार के पहुंच गया है। तपती गर्मी के बीच लोग दोपहर में अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। उत्तराखंड में हीट वेव का प्रकोप लगातार जारी रहा।

मैदान से पहाड़ी क्षेत्रों तक में तापमान सामान्य से पांच-सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। राज्य में सर्वाधिक तापमान रुड़की में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी बढ़ने के कारण प्रदेश के जंगलों में आग फिर भड़कने लगी है। इस बीच, बदरीनाथ-केदारनाथ समेत कई इलाकों में बारिश से राहत मिली।

उत्तराखंड के मैदानी और घाटी वाले क्षेत्रों में गुरुवार को लोग सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों से बेहाल रहे। उधर, बदरीनाथ में सुबह और दोपहर को हुई बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। दूसरी ओर, केदारनाथ में सुबह से बादल छाए रहे और यहां दोपहर बाद बारिश हुई।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में गुरुवार दोपहर आए तूफान से दो पेड़ गिर गए। इनमें से एक पेड़,वहां से गुजर रही कार के ऊपर गिरा। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उत्तरकाशी के शीर्ष पर स्थित वरुणावत पर्वत के जंगलों में बुधवार देर रात आग लग गई। गुरुवार को डुंडा, मुखेम, धरासू रेंज के जंगलों में भी आग लग गई।

स्थान तापमान

रुड़की 43.5
हरिद्वार 43.0
देहरादून 42.8
हल्द्वानी 42.6
मसूरी 30.5
मुक्तेश्वर 29.0

हरिद्वार में लू के थपेड़ों से बेहाल रहे लोग
हरिद्वार, कार्यालय संवाददाता। हरिद्वार में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से गुरुवार को भह्वी जैसी तपन महसूस की गई। दोपहर से शाम चार-पांच बजे तक लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। गर्मी से बचने के लिए लोग दोपहर में घरों से बाहर नहीं निकले। घरों में लगे पंखे और कूलर से भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही थी।

धर्मनगरी हरिद्वार में इस साल रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। पिछले छह दिनों से 42 डिग्री और उससे अधिक अधिकतम तापमान हो रहा है। 2012 के बाद मई में जून की तरह गर्मी हो रही है। इससे पहले 2012 मई महीने के अंत में लगातार सात दिन 42 डिग्री तापमान रहा था। अमूमन हरिद्वार में जून में इस तरह की गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार मई महीने में ही गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

बहादराबाद के कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक इस बार मई में जून की तरह गर्मी हो रही है। पिछले सालों की अपेक्षा इस बार मई में ही तापमान 43 पहुंचा और लगातार 43 और 42 ही एक सप्ताह से बना हुआ है। शुक्रवार को भी 43 डिग्री ही तापमान रहने का पूर्वानुमान है। हरिद्वार में बुधवार की रात 215 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन राहत नहीं मिली। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्र्ी रहा।

हल्द्वानी में रिकॉर्ड 42 तापमान मार 
हल्द्वानी में गुरुवार को रिकॉर्ड 42.6डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच बिजली घरों की सांसें भी थम गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नौ बिजलीघरों से सप्लाई ठप हो गई। धौलाखेड़ा बिजलीघर के नजदीक गुरुवार को दोपहर तीन बजे अचानक खाली प्लाट में खड़ी झाड़ियों में आग लग गई। ऊपर से गुजर रहीं लाइनों को खतरा देखते हुए पिटकुल बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

इससे हल्द्वानी शहर और ग्रामीण क्षेत्र सभी नौ बिजलीघर तीन घंटे तक ठप रहे। इसके अलावा दिन भर ऊर्जा निगम के फीडर और लाइनों में तकनीकी दिक्कत आने से अलग-अलग क्षेत्रों में दो से सात घंटे तक अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। वहीं रामनगर में 14 घंटे बिजली गुल रही। धौलाखेड़ा में ऊर्जा निगम के बिजलीघर के बगल के खाली प्लाट में दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गई।

अधिकारियों के मुताबिक मौजूद झाड़ियों में आग पकड़ने पर इसके पास मौजूद निगम की लैब और पिटकुल की लाइनों के लिए खतरा पैदा हो गया। आग की जानकारी मिलते ही (पावर ट्रांसमिशन ऑफ उत्तराखंड) पिटकुल ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी। आग शांत होने का इंतजार किया गया। करीब तीन घंटे बाद करीब छह बजे आपूर्ति शुरू की गई।

तापमान पहली बार 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
हल्द्वानी। गुरुवार को हल्द्वानी में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए। वर्ष 2011 के बाद पहली बार पारा चढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। इससे पहले बीते 26 मई को अधिकतम तापमान 13 साल बाद 42.2 डिग्री पहुंचा था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 6 साल बाद 30 पार हुआ है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो शुक्रवार को भी मैदानी इलाकों में हीटवेव का असर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *