सिटौली के जंगल में रविवार की देर रात आग धधक गई। इससे 1.5 हेक्टेयर जंगल जल गया। हवा चलने से आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, नगर के एलआरसाह रोड पर एक शॉपिंग माल के नीचे खाली प्लाॅट में आग धधक गई। हवा चलने से आग आवासीय भवनों की ओर बढ़ने लगी। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फायर सर्विस यूनिट ने तीन हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया। इधर, खेरदा में खेतों में सोमवार की दोपहर आग धधक गई। सेवानिवृत सुबेदार आनंद सिंह बोरा ने ग्रामीणों को साथ मिलकर आग बुझाई।