हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत युवक पर उसकी ही भाभी ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वह अपने कमरे में सो रहा था। महिला ने देवर का प्राइवेट पार्ट काट डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।