शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, अब मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन

मां गंगा के धाम गंगोत्री के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये। अब अगले छह माह शीतकाल में मां गंगा के दर्शन मुखबा (मुखीमठ) में होंगे। कपाट बंद होने के मौके पर धाम परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं स्थानीय विधायक सुरेश चौहान ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने का आहवान किया।

चारधाम यात्रा अब समापन की ओर है। आज अन्नकूट पर्व के अवसर पर 11.30 बजे गंगोत्री धाम में मां गंगा मंदिर के कपाट पूर्ण विधिविधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के मौके पर पूरा धाम मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले गंगोत्री धाम में उपस्थित देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा की उत्सव मूर्ति के दर्शन कर अभिषेक पूजा में भाग लिया।

कपाट बंद होने के बाद हर-हर गंगे जय मां गंगे के उद्घोष के साथ मां गंगा की उत्सव मूर्ति डोली में विराज कर परम्परानुसार मुखबा गांव के लिए रवाना हुई। तीर्थ पुरोहितों की अगवानी एवं गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान की मौजूदगी में मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा लोक वाद्य यंत्रों और सेना के बैंड की धुनों के साथ रवाना हुई।

यह डोली यात्रा आज रात्रि में चंडी देवी मंदिर मार्कण्डेय पुरी में प्रवास करेगी, और कल सोमेश्वर देवता की अगवानी में गंगा की डोली यात्रा मुखबा पहुंचेगी। यहां पर उत्सव प्रतिमा को शीतकाल के लिए गंगा मंदिर में विराजमान किया जाएगा। शीतकाल में श्रद्धालु मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा के दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *