उत्तराखंड में पटाखा जला रहे युवकों पर बुजुर्ग ने फेंका तेजाब, लोगों ने अधमरा होने तक पीटा

 उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया है कि गुस्साए एक बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया. जिस कारण एक युवक गंभीर रूप से तो दो आंशिक रूप से झुलस गए. इस घटना के बाद मौके पर लोगों ने बुजुर्ग को जमकर पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद अधमरी हालत में बुजुर्ग को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात दीपावली पर सौरभ, राहुल और दीपक पटाखे जला रहे थे. इसी दौरान गांव के ही गोवर्धन (उम्र 60 वर्ष) का पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने तीनों युवकों पर तेजाब फेंक दिया. जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया. जबकि, दोनों युवक आंशिक रूप से झुलस गए.

तेजाब फेंकने की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने गोवर्धन की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के कारण बुजुर्ग अधमरा हो गया. युवकों के परिजन अधमरी हालत में गोवर्धन को पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गोवर्धन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे सौरभ का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि जिस समय गोवर्धन ने तेजाब फेंकने की घटना को अंजाम दिया, उस समय वो नशे की हालत में था. रात में हुई इस घटना से दीपावली के रंग में भंग पड़ गया. वहीं, अब पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि बुजुर्ग के पास तेजाब कहां से आया? किसी भी व्यक्ति को तेजाब खरीदने के लिए उसका कारण भी बताना होता है. यानी खरीददार को अपनी फोटो, आईडी की प्रति देने साथ तेजाब खरीदने का कारण भी बताना होता है.

इसके अलावा दुकानदार एसिड की बिक्री का रिकॉर्ड रजिस्टर में मेन्टेन रखता है. जिसमें तेजाब खरीदने वालों का नाम-पता तक दर्ज होता है. अगर कोई खुले में तेजाब बेचता है या नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जुर्माने से लेकर सजा का प्रावधान है. इसके अलावा 18 साल से कम आयु का विक्रेता तेजाब नहीं बेच सकता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *