जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी (74) की तबियत बिगड़ने के बाद अचानक मंगलवार शाम उन्हें इलाहबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया था. चिकित्सकों की माने तो अब उनकी हालत में सुधार है.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य की हालत में पहले से सुधार
सिनर्जी अस्पताल के चिकित्सकों की विशेष टीम स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य का उपचार कर रही है. चिकित्सकों का कहना है कि निमोनिया के कारण उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है. बुधवार को उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.
बता दें स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य को पिछले करीब दस दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया. मंगलवार शाम करीब सात बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी स्वामी का देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उपचार चला था.