देहरादून से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां प्रेमनगर के कंडोली में बीते दिन गुरूवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने आत्महत्या कर ली। घर पर उसके हाथ में कैनुला लगा मिला। बिस्तर पर दो खाली सिरिंज, शीशी और सुसाइड नोट मिला है। शुरूआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने कैनुला से जहर का इंजेक्शन लगाया।