बिहार चुनाव के दौरान उठे विपक्ष द्वारा ‘वोट चोरी’ का इल्जाम लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज देश की जनता केवल उन सरकारों को चुन रही है, जो धरातल पर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काम करने की संस्कृति बदली है.
नैनीताल पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आज विकास और सुशासन का सफल मॉडल है. बिहार और हरियाणा के चुनाव परिणाम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल नकारात्मक राजनीति, भ्रम फैलाने और समाज को बांटने का काम कर रहे थे, जनता ने उन्हें स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है.
अवैध घुसपैठ और वोट बैंक की राजनीति पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश और राज्यों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ना एक गंभीर चुनौती है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी आदि बनवा लिए. ऐसे सभी मामलों की पहचान के लिए राज्य में व्यापक वेरिफिकेशन ड्राइव चल रही है. सीएम धामी ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ करना और सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाना ‘देवभूमि’ की शांति व पहचान के लिए खतरा है. सरकार इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विरासत व विकास साथ-साथ हो रहा है. धार्मिक स्थलों का तेजी से सौंदर्यीकरण हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में वर्षभर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘विरासत और विकास’ के मंत्र को आधार बनाते हुए प्रदेश में धार्मिक सर्किटों का विस्तार किया जा रहा है. उत्तराखंड में वर्षभर देश और दुनिया के श्रद्धालु और पर्यटक भक्त आते हैं. सरकार द्वारा केदारखंड और मानसखंड दोनों स्थानों पर स्थित सभी सभी धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और नव निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसमें कैंची धाम, मां नैना देवी मंदिर, गोलू देवता मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर सहित अनेक तीर्थ स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके.