खानपुर में सस्ती जमीन खरीदकर महंगे दाम में बेचने का लालच देकर कुछ लोगों ने स्थानीय किसान से 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। सोमवार को चार के खिलाफ केस दर्ज हुआ। गांव अब्दुल रहीमपुर खानपुर के वसीम अहमद की कुछ दिन पहले जट बहादरपुर पथरी निवासी मुर्तजा से एक शादी में मुलाकात हुई थी।
कुछ दिन बाद मुर्तजा ने बहादराबाद के होटल में उसे रोमी चौहान उर्फ सेठजी नामक व्यक्ति से मिलवाया। बताया कि वे गाजियाबाद के बड़े उद्योगपति हैं और मुकरपुर खानपुर में कन्या इंटर कॉलेज के आसपास जमीन खरीदकर उद्योग लगाना चाहते हैं।
जमीन का बिचौलिया बनने में उन्हें कमीशन मिलेगा। इसके बाद वसीम और मुर्तजा मुकरपुर में कॉलेज के पास की आठ बीघा जमीन के मालिक साबिर अली और उसके बेटे कय्यूम से मिले। उन्होंने जमीन के 17 लाख रुपये प्रति बीघा मांगे, जबकि सेठजी इसे 26 लाख रुपये बीघा पर खरीदने को तैयार थे। पूरे सौदे में 72 लाख के फायदे के लालच में वसीम ने 15 लाख और मुर्तजा ने 10 लाख (कुल 25 लाख) रुपये देकर साबिर से जमीन की अपने नाम कच्ची लिखत पढ़त करा ली।