मुगलपरस्त ताकतों को आईना दिखाने वाला है ये चुनाव, इंडिया गठबंधन पर भी बरसे सीएम धामी

महाराष्ट्र के पालघर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित किया।  धामी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मुगलपरस्त ताकतों को आईना दिखाने वाला है। यह चुनाव तुष्टिकरण बनाम संतुष्टिकरण का है। ये रैली पालघर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ.हेमंत विष्णु सवरा के पक्ष में आयोजित की गई थी।

मुख्यमंत्री ने रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीते दस साल में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐसे कार्य हुए हैं, जिससे भारत का गौरव बढ़ा है। आज विश्व, भारत की ओर विश्वास की दृष्टि से देखता है।धामी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बहुत सारी शक्तियां मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। धामी ने कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।

मोदी के मार्गदर्शन में यह बात सच में तब्दील हो रही है। उत्तराखंड में वर्तमान में 200 से ज्यादा फिल्में बन रही हैं। इससे प्रदेश को रोजगार और पहचान दोनों मिल रहे हैं। निवेश के क्षेत्र में भी क्रांति आ रही है। कई बड़े औद्योगिक घराने उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं।हाल में चारधाम यात्रा शुरू हुई है,जिसके लिए लोगों में बहुत उत्साह है। इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे, यात्रा से जुड़े सभी इंतजाम होने के बाद ही सफर करें।

इंडिया गठबंधन पर वार
सीएम ने इंडिया गठबंधन को ‘घंमडिया’ गठबंधन करार दिया। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन आरक्षण छीनकर अपने चहेते वर्ग को देना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण व संविधान को खत्म नहीं करना चाहते, पर विपक्ष इसे लेकर झूठ फैला रहा है।

उत्तराखंडियों से अपील
धामी ने मुंबई में रह रहे उत्तराखंडियों से एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। सीएम ने कहा कि जो उत्तराखंडी यहां रह रहे हैं, उन्होंने अपनी विरासत को संजोकर रखा है। यहां आकर भी मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मैं उत्तराखंड में ही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *