देहरादून में तैनात सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल से नौ लाख की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल रिजेश आर. उन्नीथन मिलिट्री अस्पताल में बतौर एनेस्थिसियोलॉजिस्ट तैनात हैं। उनको व्हाट्सऐप पर स्टॉक सलाहकार ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां से ऑनलाइन निवेश से मोटी कमाई के झांसे में आए।
इस ग्रुप में बताए गए पोर्टल पर उन्होंने खाता खोलकर नौ लाख रुपये का निवेश कर दिया। शुरू में उनको ऑनलाइन लाभ दिखाया गया। लेकिन, जब रकम निकालने की कोशिश की तो वे नाकाम रहे। बाद में पता चला कि यह ग्रुप साइबर ठगों का है।इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई और गढ़ी कैंट थाने में भी तहरीर दी। उन्होंने एक से सात मई के बीच रकम जमा कराई थी। लिहाजा, जिन खातों में रकम गई, पुलिस उनकी जांच कर रही है।