चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होनी तय है। इसे देखते हुए चारों धामों के साथ ही यात्रा मार्गों से लगे स्थलों की धारण क्षमता का सरकार आकलन कराएगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखंड मंदिर माला मिशन, कैंचीधाम व पूर्णागिरी की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। साथ ही चारधाम यात्रा के चरम पर रहने की अवधि के लिए विशेष योजना बनाने को भी निर्देशित किया।