उत्तराखंड SDRF जवान को मिली बड़ी कामयाबी, नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी को किया फतह

एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को फतह कर लिया है। उनकी इस कामयाबी के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

उत्तराखंड SDRF जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने रचा इतिहास

एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने माउंट देनाली चोटी को फतह कर लिया है। बता दें कि देनाली नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी है। उनके माउंट देनाली को सफलतापूर्वक फतह करने के बाद सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने उन्हें बधाई दी है।

10 जून को शुरू की थी यात्रा

आपको बता दें कि राजेंद्र सिंह नाथ ने 10 जून को अपने इस सफर की यात्रा शुरू की थी। 10 जून को वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से निकले थे। 13 जून को उन्होंने दिल्ली से हवाई यात्रा की। जहां से वो फ्रैंकफर्ट होते हुए अमेरिका के अलास्का स्टेट में लास्ट रोड हेड टॉकीटना पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने पैदल यात्रा शुरू की। कई दिन की पैदल यात्रा के बाद राजेंद्र सिंह नाथ 23 जून को समिट कैम्प से माउंट देनाली पर फतह हासिल करने के लिए निकले। माइनस 25-30° तापमान में 12 घण्टे लगातार ग्लेशियर पर चढ़ाई करने के बाद उन्होंने 24 जून को माउंट देनाली का सफलतापूर्वक आरोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *