मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2025 तक उत्तराखंड को सर्वेश्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने टारगेट को हासिल करने में जुट गए हैं। इसमें किसी भी लेवल पर कोई चूक न हो इसके लिए सीएम खुद एक-एक विभाग की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही हर विभाग से गेमचेंजर स्कीम लाकर उस पर काम करने के निर्देश भी दे रहे हैं।
उत्तराखंड को 2025 तक सर्वेश्रेष्ठ राज्य बनाने में ना हो चूक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मौजूदा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सीएम धामी ने इस दिशा में आगे बढ़ते ह़ुए 2025 का टारगेट फिक्स किया है। साल 2025 तक उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने का लक्ष्य हैं। लोकसभा चुनाव के कारण जरूर इस अभियान में कुछ शिथिलता आई थी लेकिन मुख्यमंत्री एक बार फिर इसे गति देने में जुट गए हैं।
मुख्यमंत्री हर विभाग की एक-एक कर समीक्षा कर रहे हैं। पिछले चार दिनों में सीएम कई विभागों की समीक्षा अब तक कर चुके हैं। विभागों की समीक्षा पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री का जिलों में जाने का कार्यक्रम है। जहां ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की पड़ताल करेंगे।
हर विभाग से मांगा जा रहा गेम चेंजर प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि ये रूटीन मीटिंग नहीं हैं। सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है। अगले दो ढाई साल में वो योजनाएं कौन-कौन सी हैं जिनको पूरा किया जा सकता है। विभागों से इसकी लिस्ट मांगी जा रही है। इसके अलावा हर विभाग से एक-एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट भी मांगा जा रहा है। ताकि विभाग अपनी योजना पर डेडीकेटेड होकर काम करे और उसका आऊटपुट दे।
सीएम के इस एक्शन ने कई अधिकारियों की उड़ाई नींद
विभागों के एचओडी, सचिवों से उनके विभाग की पूरी जानकारी लेने के बाद कुछ ही दिन में सीएम जिलावार दौरा करेंगे। यहां ग्राउंड जीरो पर योजनाओं की हकीकत परखी जाएगी। सीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। सीएम के इस एक्शन ने कई अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।