एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की विद्या परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही सीयूईटी-यूजी का परिणाम 10 दिन के भीतर घोषित होता है, तो रिक्त रहने वाली सीटों पर विवि मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। जबकि परिणाम में देरी होने पर गढ़वाल विवि में यूजी कक्षाओं में पूरी प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी।
दूसरी ओर, शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर बैठक में प्रति कुलपति की नियुक्ति संबंधित ऑर्डिनेंस को बनाने के मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसमें आर्डिनेंस को इलाहाबाद विवि की तर्ज आर्डिनेंस बनाए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगी। इस प्रस्ताव के विवि कार्य परिषद व विजीटर से पास होने पर ऑर्डिनेंस के तौर पर अंतिम मोहर लगेगी। बैठक में कुलसचिव प्रो. राकेश ढोडी, परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान, उप कुलसचिव डाॅ. संजय ध्यानी, डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल सहित सभी विभागों के एचओडी शामिल रहे।