कारगिल युद्ध भारतीय सेना की अद्भुत शौर्य गाथा को दर्शाता है। इस युद्ध में सैकड़ों वीर योद्धाओं ने अपना बलिदान देकर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बरकरार रखा। साथ ही वीर सैनिकों ने दुश्मनों को धूल चटाने का भी काम किया। ऐसे ही कारगिल युद्ध में बहादुरी का परचम लहराने वाले दून निवासी भीम राज थापा कहते हैं कि आज भी 25 साल बाद कारगिल की शौर्यगाथा जोश से भर देती है।आज देश भर में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देश के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके अदम्य साहस को याद कर देशवासी गौरवान्वित महसूस करेंगे।
महीने भर तक न नींद आई न ही खाना खाया गया
पूर्व सैनिक भीम राज थापा की पत्नी अनिता थापा बताती हैं कि जब उनके पति जून में युद्ध के लिए रवाना हुए तो उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। ऐसे में करीब एक महीने से भी ज्यादा समय तक न नींद आई और न ही खाना खाया गया। इतना ही नहीं युद्ध पर विजय पाने के बाद भी करीब दस दिन के लंबे इंतजार के बाद पति की सलामति की सूचना मिला।