[ad_1]

देहरादून। लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी क्षेत्र के छबील बाग इलाके में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के मामूली झगड़े ने बड़ा रूप भी ले लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पथराव तक भी पहुंच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू भी पाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में बड़े भी उसमें शामिल हो गए। तनाव बढ़ा तो कुछ लोगों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पथराव भी शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि पथराव में मकान की खिड़कियों, दरवाजों व कुछ घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल भी तैनात रहा।
[ad_2]
Source link