कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को किया दिल्ली तलब, कल होगी अहम बैठक

उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया है। बताया जा रहा है शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होनी है।

हाईकमान ने उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं को किया तलब

शनिवार को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कार्यसमिति के सदस्यों को बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उत्तराखंड के चुनावी परिणामों की समीक्षा होनी है।

हाईकमान को सौंपेंगे पार्टी के प्रदर्शन की रिपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पार्टी के प्रदर्शन की हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया जायेगा।

Congress high command summons senior leaders of Uttarakhand to Delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *