अल्मोड़ा के चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से नाराज़ जनता अब सड़कों पर उतर आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोग पिछले पांच दिनों से आंदोलनरत हैं। सोमवार को ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ अभियान के तहत आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
आरती घाट पर धरना और सभा के दौरान लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड समेत जरूरी संसाधनों की मांग दोहराई। इस मौके पर आक्रोश रैली भी निकाली गई, जो आरती घाट से शुरू होकर गनाई, चौखुटिया और चांदीखेत बाजार होते हुए आगे बढ़ी। रैली के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बार-बार आश्वासन और घोषणाओं के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाएं जस की तस हैं। यहां केवल चौखुटिया ही नहीं, बल्कि गढ़वाल क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और संसाधनों के अभाव में अधिकांश को रेफर कर दिया जाता है। कई बार मरीज समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ देते हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त न की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
गंगा आरती घाट पर पांचवें दिन भी आमरण अनशन और क्रमिक अनशन जारी रहा। पूर्व सैनिक भुवन कठायत का यह पांचवा दिन रहा, जबकि बचे सिंह चौथे दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। सोमवार को क्रमिक अनशन में जिला पंचायत सदस्य सरस्वती किरौला और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार भी शामिल हुए।