नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तहसील चौक पर एक दिन पहले ‘तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा’ की धमकी देकर गए विक्रम चालक ने अगले दिन महिला सिपाही पर विक्रम टेंपो चढ़ाने का प्रयास किया. किसी तरह महिला सिपाही विक्रम ऑटो की चपेट में आने से बची.
घटना की जानकारी महिला सिपाही के एसपी ट्रैफिक को दी. उसके बाद महिला सिपाही की शिकायत के आधार पर विक्रम चालक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार तहसील चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी महिला कांस्टेबल रेशमा के पास थी. बीते कई दिनों से वह लगातार विक्रम चालकों द्वारा लेफ्ट टर्न घेरने की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही थीं. तीन नवंबर को जब उन्होंने विक्रम संख्या 1742 को नो पार्किंग से हटवाया, तो चालक भड़क गया. उसने जाते-जाते रेशमा को धमकी दी कि “तुझे मैं कल का सूरज नहीं देखने दूंगा.”
रेशमा ने उस वक्त इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन अगले ही दिन यानी चार नवंबर को वही चालक फिर तहसील चौक पहुंचा और बदनीयती से विक्रम को उनकी ओर तेजी से बढ़ा दिया. किसी तरह महिला सिपाही पीछे हटकर विक्रम की चपेट में आने से बची. मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से फरार हो गया.
राजधानी देहरादून में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 4 नवंबर को ही एक रॉटविलर कुत्ते के मालिक ने एक ऑटो चालक को कुत्ते से कटवा दिया था. ऑटो चालक का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने हॉर्न बजाया था. रॉटविलर कुत्ते के मालिक को ऑटो चालक का हॉर्न बजाना पसंद नहीं आया था.
इसी तहर कोटद्वार में मामूली विवाद में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. पुलिस का एक अधिकारी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागा था. पुलिस टीम दो पक्षों का विवाद सुलझाने गई थी. उसी दौरान ये घटना हुई थी.