देहरादून से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खनन से भरे ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। वसंत विहार के पलवल गांव में खनन से भरे ट्रैक्टर ने सड़क पर चल रहे युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान शुभम गैरोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है शुभम जयपुर के एक होटल में नौकरी करता था। इन दिनों वह छुट्टियों घर घर आया हुआ था।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। चालक के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों में मौके पर घंटों तक हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।