सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM ने की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कर्मचारियों, छात्रों और विकास परियोजनाओं से जुड़ी कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी है। इन निर्णयों से न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी राज्य को नई रफ्तार मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों और निकायों में कार्यरत उन नियमित कर्मचारियों के लिए राहत की घोषणा की है, जहां सातवां वेतनमान लागू है। अब इन संस्थानों के कर्मचारियों को राजकीय कार्मिकों की भांति 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत दिया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में भी सीएम ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के सामान्य, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए 54.72 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करने का अनुमोदन दिया है।

उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले 21 अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतिम चार माह के वेतन भुगतान के लिए 57.14 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

मुख्यमंत्री ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मां नन्दा राजजात यात्रा से संबंधित कार्यों के लिए चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र में देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के सतह सुधार और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 32.69 करोड़ रुपये और ग्वालदम-नन्दकेसरी राज्य मार्ग के डामरीकरण कार्य के लिए 15.06 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

नाबार्ड वित्त पोषण के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सिंचाई और लोक निर्माण विभाग की कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सिंचाई विभाग की 42 योजनाओं की कुल लागत 95.35 करोड़ रुपये तथा लोक निर्माण विभाग की 31 परियोजनाओं की कुल लागत 175.61 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। इसके अलावा चंपावत के पोथ-कोटकेन्द्री-सेलागड मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

इसके साथ ही नैनीताल में गर्जिया-खैरना-मुक्तेश्वर मोटर मार्ग पर डबल लेन सेतु निर्माण के लिए 3.26 लाख रुपए, बागेश्वर में कोसी-गरुड़-बैजनाथ मोटर मार्ग के सुधारीकरण के लिए 4.34 करोड़ रुपए, पिथौरागढ़ में रालम से रालम ग्लेशियर ट्रैक रूट के निर्माण के लिए 38.76 लाख रुपए और चंपावत में राजकीय इंटर कॉलेज मंच में स्थायी हेलीपैड और सड़क निर्माण के लिए 33.04 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *