उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर कुछ नेताओं के अंतरंग मामलों को लेकर चर्चा में है। इस चर्चा के केंद्र में प्रदेश के दो युवा नेता हैं। इसमें से एक का वीडियो लीक हुआ है जबकि दूसरे की बातचीत का ऑडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप से दूसरे ग्रुप में तैर रहा है।उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व में कई स्टिंग हो चुके हैं। इनमें से कुछ लेन-देन के विषयों से संबंधित थे तो कुछ निजी पलों पर आधारित थे। लंबे समय बाद अब ऐसे दो मामले एकाएक वायरल हो रहे हैं। दोनों अलग-अलग दलों के नेताओं से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
पहले एक नेता से जुड़े हुए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चांए शुरू हुईं। इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हुईं। उक्त नेता का रुतबा हाल में तेजी से बढ़ा है, इसलिए भी लोग ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले में चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि एक और नेता का ऑडियो साइबर संसार में तैरने लगा है। इस ऑडियो में उक्त नेता किसी महिला से फोन पर बातचीत कर रहे हैं।