करोड़ों की जमीन के फर्जीवाड़े में सहारनपुर के ज्वेलर्स पिता-पुत्र और एक हिस्ट्रीशीटर को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार की देर शाम सहारनपुर में दबिश दी। वहां मुख्य कोर्ट रोड स्थित नामचीन ज्वेलर्स के यहां छापामारी कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य जगह से प्रॉपर्टी डीलर और हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार किया। तीनों को क्लेमनटाउन थाने लाया गया।सहारनपुर के कोर्ट रोड पर नवीन ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। इस शोरूम का संचालन हरिप्रकाश मित्तल और उनके पुत्र नवीन मित्तल करते आ रहे हैं। देहरादून में सहारनपुर हाईवे पर डीके मित्तल दंपति की करोड़ों रुपये की कीमती जमीन को फर्जीवाड़े से बेची गई।
इसके लिए फर्जी वसीयत बनाई गई। मामले को लेकर डीके मित्तल ने 2019 में क्लेमनटाऊन थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मुकदमे में जांच कर रही थी कि 2021 में कोविड काल में मित्तल दंपति की मौत हो गई। इसके बाद विदेश में रहने वाले उनके भांजे ने मुकदमे की पैरवी की। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। इसके बाद यह जांच ठंडे बस्ती में चली गई।थाने में एसओ दीपक धारीवाल की पोस्टिंग हुई। बुधवार शाम दून पुलिस सहारनपुर पहुंची और ज्वेलर्स पिता-पुत्र समेत वहां के हिस्ट्रीशीटर प्रॉपर्टी डीलर सुनील गाबा को गिरफ्तार लिया। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।