उत्तराखंड के विकासनगर में बड़े सड़क हादसे, कालसी में यूटिलिटी वाहन खाई में गिरी

उत्तराखंड में बुधवार 19 नवंबर को दो बड़े हादसे हुए. देहरादून जिले में जहां कालसी धोइरा मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा टिहरी जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में भी स्कूटी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

सड़क हादसे का पहला मामला देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र का है. हादसा कालसी-धोइरा मोटर मार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि यूटिलिटी वाहन सुबह करीब साढे ग्यारे बजे कालसी से धोइरा गांव के लिए चला था. तभी बीच रास्ते में धोइरा गांव के पास बोलगा इलाके में यूटिलिटी वाहन अचानक से बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मामले की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व ड्राइवर के शव को खाई से बाहर निकाला गया. पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल कालसी भेजा गया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की.

कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत ने बताया कि कालसी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि धोइरा मोटर मार्ग पर यूटिलिटी वाहन संख्या UK16CA0250 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसमें दो घायलों धनु उम्र 52 साल पुत्र थेपडू निवासी निछिया कालसी और अनुज 32 साल पुत्र प्रताप सिंह निवासी धोइरा कालसी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं इस हादसे में ड्राइवर राजेंद्र 45 साल पुत्र साधू निवासी धोइरा कालसी की मौत हो गई.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *