मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहित और साधु-संतों ने धरना स्थगित कर दिया है. बता दें दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम के निर्माण पर केदारनाथ धाम समेत चारों धाम के तीर्थ-पुरोहितों ने मोर्चा खोला हुआ था.
सीएम के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने किया धरना स्थगित
मंगलवार को केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने देहरादून आकर सीएम धामी से मुलाकात की. जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने आश्वासन दिया की केदारनाथ धाम के नाम से कहीं भी मंदिर नहीं बनाया जायेगा. सीएम के आश्वासन के बाद केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने धरना स्थगित कर दिया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अगर सीएम के आश्वासन के बाद भी दिल्ली केदारनाथ धाम के ट्रस्टी सुरेंद्र रौतेला ने केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर की स्थापना की तो हमें कोर्ट जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.