[ad_1]

देहरादून।राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र ने आज उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम लि. द्वारा जनपद देहरादून में विभिन्न सरकारी निर्माण कार्यों में राजकीय धन का दुरुपयोग व धोखाधड़ी से संबंधित अभियोगों की विवेचना के लिए गठित विशेष जांच दल के सदस्यों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में गठित जांच दल के सभी विवेचकों को विवेचनाओं के सफल निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
गोष्ठी में राजीव स्वरूप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गंभीर मामले में कोई भी कसर न छोड़ी जाए और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित भी की जाए। उन्होंने सभी विवेचकों को मामले की पूरी गहराई से जांच करने और जल्दी से जल्दी सटीक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही।
इस बैठक के बाद, जांच प्रक्रिया को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराने का भी आश्वासन भी दिया गया।
[ad_2]
Source link