[ad_1]

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह की अध्यक्षता में आज सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुल 145 शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेयजल, पेंशन, सफाई व आर्थिक सहायता से जुड़े मामले भी शामिल रहे।
सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें और लंबी जांच वाली शिकायतों की स्थिति शिकायतकर्ताओं को अवगत कराई जाए। अतिक्रमण व अवैध कब्जों के मामलों में उप जिलाधिकारियों और नगर निगम को भूमि कब्जामुक्त कराने के निर्देश भी दिए गए।
जनता दर्शन में व्यासनहरी, तेगबहादुर रोड, नवादा, अजबपुर व रायपुर जैसे क्षेत्रों से भूमि अतिक्रमण, जलभराव और सड़क निर्माण से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक की ग्रेच्युटी भुगतान और आरटीओ कार्यालय के पास गंदगी की शिकायतों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें एडीएम के.के. मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, डीपीओ मीना बिष्ट, एलडीएम, डीएफओ, सीईओ बाल विकास आदि भी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link