[ad_1]

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत विभिन्न श्रेणियों में अनिवार्य पंजीकरण के लिए युद्धस्तर पर कार्य भी किया जाएगा। 21 मई से 9 जून 2025 तक नगर निगम देहरादून क्षेत्र में विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अभियान के लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने निर्देश दिए कि नगर निगम के हर वार्ड में CSC के सहयोग से शिविर स्थल चिन्हित कर, नियत तिथि पर पंजीकरण प्रक्रिया भी पूरी की जाए।
शिविरों की पूर्व सूचना, प्रचार-प्रसार, और बैनर आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर अधिक से अधिक लोगों को पंजीकरण के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
शिविरों के आयोजन उपरांत दैनिक प्रगति रिपोर्ट शाम 5 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय की ईमेल आईडी dwsmijmdehradun@gmail.com पर भेजनी भी होगी।
डीएम बंसल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि UCC पोर्टल पर अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस और समन्वित कार्यवाही भी करें।
[ad_2]
Source link