[ad_1]
उत्तराखंड की राजधानी में ठगी के दो अलग-अलग मामलों ने पुलिस को अलर्ट भी कर दिया है। एक मामले में सिंगापुर में रह रही महिला से फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी भी हुई, जबकि दूसरे केस में घर बैठे कमाई का झांसा देकर एक युवती से 6 लाख रुपये ही ऐंठ लिए गए।
फ्रेंचाइजी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में सिंगापुर निवासी श्वेता शर्मा से फ्रेंचाइजी के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला भी सामने आया है। शिकायत के मुताबिक, श्वेता शर्मा वर्तमान में सिंगापुर में कार्यरत हैं और उन्होंने अपने प्रतिनिधि एनएस बिष्ट के माध्यम से डालनवाला थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई।
पीड़िता ने बताया कि 19 मार्च 2024 को देहरादून में उनकी मुलाकात इंदौर निवासी संदीप सिंह व उसकी मां सिमरन गुरनानी से हुई थी। दोनों ने खुद को ‘चाय-वाय कैफे प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी से जुड़ा बताते हुए फ्रेंचाइजी लेने पर अच्छे रिटर्न का झांसा भी दिया। इस पर 12 जून 2024 को एक अनुबंध भी हुआ।
इसके बाद आरोपितों ने मार्च से मई माह के बीच अलग-अलग किस्तों में 15 लाख रुपये भी वसूल लिए। पीड़िता के लिए 2 मई को राजपुर रोड पर एक दुकान भी किराए पर ली गई, लेकिन आरोपितों ने अनुबंध की शर्तों के अनुसार न तो स्टाफ दिया, न सामान और न ही ट्रेनिंग की कोई व्यवस्था भी की। शिकायत के अनुसार, जब संपर्क किया गया तो आरोपितों ने धमकियां देनी ही शुरू कर दीं।
डालनवाला कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि संदीप सिंह व सिमरन गुरनानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
ऑनलाइन टास्क और हर्जाने के नाम पर 6 लाख की ठगी
दूसरे मामले में टर्नर रोड निवासी महविश मुख्तार ने साइबर थाने में शिकायत दी है कि उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप ‘HR Freelancing Circle’ में 27 अप्रैल 2025 को जोड़ा गया। ग्रुप एडमिन ने घर बैठे पैसे कमाने का मौका बताते हुए Amazon टास्क पूरे करने को भी कहा।
प्रारंभिक टास्क पूरे करने पर उन्हें कुछ पैसे मिले, जिससे उन्हें विश्वास भी हो गया। इसके बाद उन्हें बड़े टास्क दिए गए और एक गलती का हवाला देते हुए जुर्माना भरने के लिए भी कहा गया। ठगों ने केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे करीब 6 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर भी करा लिए। इसके बाद उन्हें ग्रुप से भी निकाल दिया गया।
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि साइबर थाने की शुरुआती जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अभी जारी है।
[ad_2]
Source link