[ad_1]

1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग इन दिनों देहरादून के हल्दूवाला क्षेत्र में जोरों पर ही है। फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल के कई महत्वपूर्ण दृश्य यहां फिल्माए जा रहे हैं। मंगलवार को फिल्म सेट पर पहुंचे उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने सनी देओल से मुलाकात की व उन्हें केदारनाथ का प्रतीक चिह्न भेंट कर उत्तराखंड की ओर से सम्मानित भी किया।
फिल्म नीति और शूटिंग लोकेशन पर चर्चा
इस अवसर पर बंशीधर तिवारी ने अभिनेता सनी देओल व निर्देशक अनुराग सिंह के साथ बैठक कर राज्य की फिल्म नीति, लोकेशन की विविधता और सरकार द्वारा फिल्म निर्माण को दिए जा रहे सहयोग पर चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि फिल्म यूनिट को यहां जिस प्रकार का सकारात्मक व सहयोगात्मक वातावरण मिला है, वह उत्तराखंड को भविष्य में फिल्मांकन के लिए एक प्रमुख केंद्र भी बना सकता है।
फरवरी से जारी है शूटिंग
‘बॉर्डर-2’ फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है। शूटिंग का कार्य फरवरी 2025 से देहरादून में भी चल रहा है। फिल्म के निर्देशक हैं अनुराग सिंह, जो फिल्म ‘केसरी’ से चर्चित भी हुए थे।
स्टारकास्ट और तकनीकी टीम
फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ व अहान शेट्टी जैसे सितारे नजर आएंगे।
आर्ट डायरेक्शन की कमान संभाल रहे हैं मयूर शर्मा
एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ कर रहे हैं रवि वर्मा, जिन्होंने पहले ‘जाट’ जैसी फिल्मों में काम भी किया है।
इस मौके पर परिषद के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद रहे।
उत्तराखंड बन रहा फिल्ममेकिंग का हॉटस्पॉट
उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस और राज्य सरकार की आकर्षक फिल्म नीति के चलते प्रदेश तेजी से बॉलीवुड निर्माताओं की पसंद भी बनता जा रहा है। ‘बॉर्डर-2’ जैसी बड़ी फिल्मों की शूटिंग इसका प्रमाण भी है I
[ad_2]
Source link